Author Guidelines
लेखक अपने मौलिक लेख या शोध-पत्र सॉफ्ट कॉपी (जहाँ तक संभव हो हिंदी यूनिकोड में) के साथ निम्नलिखित पते या ई-मेल
journals.ncert.dte@gmail.com पर भेजें –
अकादमिक संपादक
भारतीय आधुनिक शिक्षा
अध्यापक शिक्षा विभाग
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्
श्री अरविंद मार्ग, नयी दिल्ली - 110 016
लेखक ध्यान रखें कि लेख या शोध-पत्र :-
सरल एवं व्यावहारिक भाषा में हो, जहाँ तक संभव हो लेख या शोध-पत्र में व्यावहारिक चर्चा एवं दैनिक जीवन से जुड़े उदाहरणों का समावेश करें।
विषयवस्तु लगभग 2500 से 3000 शब्दों (या अधिक) में हिंदी फोंट (यूनिकोड) में टंकित हो।
विषयवस्तु के साथ ही तालिका एवं ग्राफ़ हो तथा व्याख्या में तालिका में दिए गए तथ्यों एवं ग्राफ़ का उल्लेख हो।
ग्राफ़ अलग से Excel File में भी भेजें।
विषयवस्तु में यदि चित्र हो, तो उनके स्थान पर खाली बॉक्स बनाकर चित्र संख्या लिखे एवं चित्र अलग से JPEG फार्मेट में भेजे, जिसका आकार कम से कम 300 dots per inch (dpi) हो।
लेखक एवं शोधक अपना संक्षिप्त विवरण भी दें।
संदर्भ वही लिखें, जो लेख या शोध-पत्र में आए हैं अर्थात् जिनका वर्णन लेख या शोध-पत्र में किया गया है।
संदर्भ लिखने का प्रारूप एन.सी.ई.आर.टी. के अनुसार हो, जैसे - पाल, हंसराज. 2006. प्रगत शिक्षा मनोविज्ञान. हिंदी माध्यम कार्यान्वय
निदेशालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली.
लेख -
लेख की वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर आधारित सार्थक प्रस्तावना लिखें, जो आपके लेख के शीर्षक से संबंधित हो अर्थात् वर्तमान में शिक्षा एवं अध्यापक शिक्षा पर राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर जो नीतिगत परिवर्तन आए हैं, उनका समावेश करने का प्रयास करें।
निष्कर्ष या समापन विशिष्ट होना चाहिए।
शोध-पत्र -
शोध-पत्र की वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर आधारित सार्थक प्रस्तावना एवं औचित्य लिखें, जो आपके शोध-पत्र के शीर्षक से संबन्धित हो अर्थात् वर्तमान में विद्यालयी शिक्षा एवं अध्यापक शिक्षा पर राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर जो नीतिगत परिवर्तन आए हैं एवं जो शोध कार्य हुए हो, उनका समावेश करने का
प्रयास करें।
न्यादर्श की पूरी जानकारी लिखें अर्थात् न्यादर्श की प्रकृति, न्यादर्श चयन की विधि आदि।
प्रदत्त संकलन के लिए उपयोग किए गए उपकरणों की संक्षिप्त जानकारी दें।
प्रदत्त विश्लेषण में तथ्यों का गुणात्मक आधार बताते हुए विश्लेषण करें।
उद्देश्यानुसार निष्कर्ष लिखें तथा समापन विशिष्ट होना चाहिए।
शोध-पत्र के शैक्षिक निहितार्थ लिखें अर्थात् आपके शोध निष्कर्षों से किन्हें लाभ हो सकता है।
Articles
Section default policy
Privacy Statement
The names and email addresses entered in this journal site will be used exclusively for the stated purposes of this journal and will not be made available for any other purpose or to any other party.