खंड 36 No. 2 (2012): प्राथमिक शिक्षक
Articles

प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के व्यक्तित्वशील गुणों का कक्षा कक्ष समायोजन के परिप्रेक्ष्य में एक अध्ययन

अश्वनी कुमार गौड़
दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा 

प्रकाशित 2024-12-03

संकेत शब्द

  • प्राथमिक शिक्षक,
  • कक्षागत परिस्थिती,
  • व्यक्तित्व का समायोजन

सार

संतुलित व्यक्तित्व वाले व्यक्ति पर विपरीत परिस्थितियों में भी अपना समायोजन कर लेते हैं परंतु असंतुलित व्यक्तित्व वाले लोगों का समायोजन थोड़ा मुश्किल होता है इस परिस्थिति में व्यक्ति अपने कार्य में संपूर्णता नहीं ला पाता है। उक्त लेख में शोधार्थी ने प्राथमिक शिक्षकों के संदर्भ में यह जानने का प्रयास किया है कि कक्षागत परिस्थितियों में उनका व्यक्तित्व उनके समायोजन में किस तरह से सहायक है।