खंड 34 No. 2 (2010): प्राथमिक शिक्षक
Articles

शिक्षा के साथ आजादी : करे सपने साकार बच्चियों के

किरण देवेंद्र
प्रोफेसर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी, नई दिल्ली

प्रकाशित 2024-11-27

संकेत शब्द

  • बेटी,
  • शिक्षा

सार

आज अधिकांश अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए स्कूल तो भेजते हैं, पर उन्हें आज़ादी नहीं देते। शिक्षित परिवारों में भी बेटियों पर अनेक प्रकार की बंदिशें लगाई जाती हैं। बेटियों को भी शिक्षा के साथ आजादी मिले तो पूर्ण आत्मविश्वास के साथ, मुक्त होकर स्वयं कुछ करने, कार्यों में अगुवाई करने तथा स्वतंत्र निर्णय लेने जैसी क्षमताएं विकसित होते देर नहीं लगती। प्रस्तुत लेख इसी प्रकार के अनुभव पर आधारित है।