खंड 34 No. 2 (2010): प्राथमिक शिक्षक
Articles

उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव की सार्थकता

रश्मि श्रीवास्तव
विभाग अध्यक्ष, बालिका डिग्री कॉलेज, लखनऊ

प्रकाशित 2024-11-27

संकेत शब्द

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,
  • कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना

सार

कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना वर्तमान समय में बालिकाओं की शिक्षा की एक बड़ी ही लाभप्रद योजना है, किंतु इस योजना का कक्षा 8 तक की ही शिक्षा से संबंधित होना इस योजना के लाभ को सीमित कर देता है। अतः अति आवश्यक प्रतीत होता है कि इन विद्यालयों को क्रमोन्नत करके कम से कम हाईस्कूल स्तर तक किया जाए।