खंड 34 No. 1 (2010): प्राथमिक शिक्षक
Articles

कथा वाचन की शैलियाँ

हरि कृष्ण देवसरे
पलाश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल

प्रकाशित 2024-11-27

संकेत शब्द

  • संप्रेषण,
  • संदेश,
  • कथा वाचन

सार

संप्रेषण के विभिन्न माध्यमों में से कथा वाचन भी एक सशक्त माध्यम रहा है। इसके द्वारा न सिर्फ मनोरंजन बल्कि आशातीत संदेशों का भी इजहार होता है। कथा वाचन की पौराणिक परंपरा हमारे देश में रही है उन्हें में से कुछ का उल्लेख इस आलेख में किया गया है।