प्रकाशित 2024-11-27
संकेत शब्द
- संप्रेषण,
- संदेश,
- कथा वाचन
##submission.howToCite##
कथा वाचन की शैलियाँ. (2024). प्राथमिक शिक्षक , 34(1), p.28-31. http://45.127.197.188:8090/index.php/pp/article/view/323
सार
संप्रेषण के विभिन्न माध्यमों में से कथा वाचन भी एक सशक्त माध्यम रहा है। इसके द्वारा न सिर्फ मनोरंजन बल्कि आशातीत संदेशों का भी इजहार होता है। कथा वाचन की पौराणिक परंपरा हमारे देश में रही है उन्हें में से कुछ का उल्लेख इस आलेख में किया गया है।