प्रकाशित 2024-11-27
संकेत शब्द
- गणित विषय,
- गणित शिक्षण
##submission.howToCite##
कैसे पढ़ाएं गणित?. (2024). प्राथमिक शिक्षक , 35(3), p.8-12. http://45.127.197.188:8090/index.php/pp/article/view/434
सार
गणित विषय जहां बहुत से बच्चों को कठिन लगता है वही कभी-कभी शिक्षक के लिए भी समस्या बन जाता है। शिक्षक की समझ में ही नहीं आता कि बच्चों को गणित किस प्रकार सिखाएं। नित प्रतिदिन के जीवन से जोड़कर कोई भी विषय सिखाया जाए तो बच्चों के लिए सीखना सरल हो जाता है। यही बात गणित विषय पर भी लागू होती है। कुछ ऐसी ही सीख यहां दिए गए एक पत्र में दी गई है जो एक शिक्षक द्वारा अपने शिक्षक मित्र को लिखा गया है।