खंड 36 No. 4 (2012): प्राथमिक शिक्षक
Articles

मरीज के साथ मिलकर उसे ठीक करने का जुनून 

किरन देवेंद्र  
प्रोफेसर और अध्यक्ष, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी, नई दिल्ली

प्रकाशित 2024-11-27

संकेत शब्द

  • शिक्षक

सार

प्रत्येक बच्चे के लिए समय निकालना और उसके बारे में सोचा उसके संघर्ष में साथ देना, उसके सम्मान और भावनाओं की कद्र करना, हर जूझते हुए बच्चे के पास तुरंत पहुंचना, यह सब करना हर शिक्षक के लिए जरूरी है। यह सब हर शिक्षक कर भी सकता है! अगर उसके मन में भी अपने काम के लिए इस तरह का जुनून हो जैसे कि हर मरीज के लिए डॉ. मुलर के मन में!