सृजनात्मकता नवीनता को जन्म देती है और नवीनता प्रत्येक छात्र को अपनी तरफ आकर्षित करती है। जरूरत है तो सिर्फ बच्चों को अवसर उपलब्ध कराने की। प्रत्येक शिक्षक कुशल अध्यापन कला से नवीनता को बढ़ावा दे सकते हैं। प्रस्तुत आलेख ऐसे ही कुछ कक्षागत प्रयासों पर आधारित है जो बच्चों में सृजनात्मकता को संप्रेषित कर रहा है।