Vol. 36 No. 2 (2012): प्राथमिक शिक्षक
Articles

बच्चे अध्यापक की परीक्षा लेते हैं 

Published 2024-12-03

Keywords

  • सीखने सिखाने की प्रक्रिया,
  • अध्यापक

How to Cite

बच्चे अध्यापक की परीक्षा लेते हैं . (2024). प्राथमिक शिक्षक, 36(2), p.27-29. http://45.127.197.188:8090/index.php/pp/article/view/1072

Abstract

सीखने सिखाने की प्रक्रिया के दौरान कई बार बच्चे कुछ विनोद भी कर देते हैं। यह एक ऐसा पल होता है, जिसमें बच्चे एक प्रकार से शिक्षक की परीक्षा लेते हैं। यदि बच्चों द्वारा किए गए विनोद को लेकर शिक्षक उत्तेजित और क्रोधित हो जाता है तो एक प्रकार से वह अनुत्तीर्ण हो जाता है। इसके विपरीत यदि शिक्षक भी विनोद को विनोद रूप में ही ले, तो वह बच्चों के मन पर विजय प्राप्त कर लेते हैं।