Published 2024-11-27
Keywords
- कहानी,
- बाल साहित्य,
- शब्द भंडार
How to Cite
एक समय की बात है... (2024). प्राथमिक शिक्षक, 34(1), p.15-21. http://45.127.197.188:8090/index.php/pp/article/view/319
Abstract
कहानी कहना और सुनना बच्चों के मानसिक विकास का सर्वाधिक सशक्त माध्यम माना जाता है। कहानी सुनाना बच्चों की दिनचर्या की अत्यंत महत्वपूर्ण गतिविधि है, जो बच्चों को पढ़ाई के बोझ से राहत तो दिलाती है साथ ही उनकी कई अवधारणाओं को सरल तरीके से सुलझा भी देती है। आजकल के दौर में जहां टीवी व कार्टून बच्चों को अकेला कर देते हैं वहीं कहानी बच्चों को आपस में तथा बड़ों के करीब लाकर आत्मीयता, शब्द भंडार में वृद्धि तथा सामाजिकता बढ़ाती है। निरंतर कहानी सुनना और पढ़ना बच्चों को साहित्य से जोड़कर रखता है।