Published 2024-11-27
Keywords
- पाठ्यचर्चा,
- शिक्षण-अधिगम-प्रक्रिया,
- कक्षायी अभ्यास
How to Cite
शांति की शिक्षा और कक्षायी अभ्यास . (2024). प्राथमिक शिक्षक, 35(3), p.23-32. http://45.127.197.188:8090/index.php/pp/article/view/438
Abstract
पाठ्यचर्चा के विभिन्न क्षेत्रों एवं उनसे संबद्ध कक्षायी अभ्यासों के माध्यम से शांति की शिक्षा का कार्य सफलतापूर्वक किया जा सकता है। कक्षायी अभ्यासों में शांति की शिक्षा की भरपूर गुंजाइश होती है जहां शिक्षक, शिक्षार्थी, और संपूर्ण शिक्षण-अधिगम-प्रक्रिया मिलकर इस दिशा में कार्य कर सकते हैं। विषय क्षेत्र से जुड़े कक्षायी अभ्यास किस प्रकार शांति की शिक्षा को बढ़ावा देते हैं यही प्रस्तुत लेख का विषय है।