किसी ने सच ही कहा है कि किताबें इंसान की सच्ची दोस्त होती हैं। किताबें केवल हमारा ज्ञान ही नहीं, बल्कि हमारी सोच का दायरा भी बढ़ाती हैं। इस लेख के जरिए किताबों के महत्व को दर्शाया गया है। बच्चों में किताबों को लेकर किस तरह दिलचस्पी जगाएं, कैसे उन्हें किताबों के प्रति आकर्षित किया जाए, इस दिशा में यह लेख एक छोटी सी पहल है।