खंड 36 No. 4 (2012): प्राथमिक शिक्षक
Articles

संवादों के दरकते सेतु 

शारदा कुमारी
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली 

प्रकाशित 2024-11-27

संकेत शब्द

  • बच्चों की मनोस्थिति

सार

कहा जाता है कि बच्चे नासमझ होते हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। परिस्थितियां बच्चों पर भी उतना ही प्रभाव डालती हैं, जितना बड़ों पर। परिवार में चल रही परेशानियों का बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यदि हम सोच लें कि बच्चों को कुछ समझ नहीं आता तो सही बात नहीं है। यह लेख एक बच्चे के घर में चल रही परेशानी पर आधारित है कि किस तरह एक अध्यापिका ने बच्चों की मनोस्थिति को ना समझते हुए अक्सर कक्षा के अन्य बच्चों के सामने उसे अपमानित करती थी।