प्रकाशित 2024-11-22
संकेत शब्द
- भाषा का ज्ञान,
- भाषा शिक्षण
##submission.howToCite##
जरुरी है बच्चों से बातचीत . (2024). Voices of Teachers and Teacher Educators, 6(2), 115-118. http://45.127.197.188:8090/index.php/vtte/article/view/322
सार
बातचीत एक ज़रिया है जिसके माध्यम से बच्चों की कल्पनाओ और सोच को विस्तार दिया जा सकता है। बातचीत से बच्चों को अभिव्यक्ति के मौके तो मिलते हीं हैं साथ ही उनके अन्दर एक आत्मविश्वास भी बढ़ता है। पढ़ने-लिखने के लिए भी एक ज़मीन तैयार होती है। बच्चों के पूर्व अनुभवों को कक्षा में तवज्जो मिलने पर सीखने की गुंजाईश काफी बढ़ जाती है। सीखने का एक सरल सा मतलब यह भी होता है कि उनके अनुभवों का विस्तार हो