खंड 7 No. 1 (2018): Voices of Teachers and Teacher Educators
Articles

शिक्षक शिक्षा में पढ़ना सीखने की जगह

प्रकाशित 2024-11-25

संकेत शब्द

  • शिक्षक प्रशिक्षण,
  • संस्कृति

सार

यह लेख कुछ अहम दस्तावेजों में भाषा व भाषा शिक्षण को लेकर कहे गए कुछ मुख्य बिन्दुओं को रेखांकित करते हुये इनके निहितार्थों की चर्चा करता है। लेख यह भी दर्शाता है कि गुजरे कुछ वर्षों मे भाषा की समझ में विस्तार हुआ है लेकिन साथ ही कुछ ऐसी भी बातें हैं जो महत्वपर्णू होते हुये भी भाषा पर होने वाले संवाद का हिस्सा नहीं बन पायी। लेख यह कहता है कि इस संवाद को आगे बढ़ाने की जरूरत है और इस हेतु इन बिन्दुओं पर लगातार और अलग अलग परिप्रेक्ष्य से संवाद करने और समझने की जरूरत है।