Articles
प्रकाशित 2024-11-26
संकेत शब्द
- विज्ञान शिक्षण,
- स्कूल की भूमिका
##submission.howToCite##
विज्ञान के सवाल विज्ञान हमारी जिंदगी से कैसे जुड़ा है?. (2024). Voices of Teachers and Teacher Educators, 7(2), p. 126-128. http://45.127.197.188:8090/index.php/vtte/article/view/820
सार
यह लेख आज विज्ञान शिक्षण के स्वरूप के बारे में है। यह सवाल उठाता है कि जिस तरह के सवालों के इर्द-गिर्द विज्ञान शिक्षण की रचना होती है वे बच्चों के सवाल तो होते ही नहीं परन्तु ऐसे सवाल होते हैं जो बड़ों के लिए रोचक व जिज्ञासा पैदा करने वाले सवाल नहीं होते। विज्ञान का अध्यापन बच्चों की समझ व अनुभव से जोड़कर नहीं किया जाता वरन तथ्यों को सीखना ही विज्ञान समझा जाता है। लेखक कहता है कि सवाल विज्ञान सिखाने के तरीके का ही नहीं है वरन यह भी है कि विज्ञान है क्या?